Azamgarh :दहेज उत्पीड़न में वांछित एक गिरफ्तार

दहेज उत्पीड़न में वांछित एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा सुरेश यादव पुत्र इन्दर ग्राम जमीन धमौर (कटरा), थाना-खुटहन, जिला-जौनपुर ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दी कि मै अपनी लड़की अन्जू की शादी वर्ष 2013 में सन्तोष यादव पुत्र दूधनाथ ग्राम-खन्नी (कोहरौली) थाना-बरदह, जिला-आजमगढ़ के साथ किया था। शादी के बाद मेरी पुत्री के ससुराल वाले दिये गये उपहार से सन्तुष्ट नहीं थे। मेरी पुत्री से बार-बार दहेज के रूप में 15 लाख रूपये की मांग करते थे। कहते थे कि 15 लाख रुपया अपने पिता से लेकर आओ, जिससे मैं ट्रक खरीदुँगा, उसी के लिए मेरी लड़की को बार-बार प्रताड़ित करते थे। घर के सभी लोग दबाव बनाते थे, जिसकी सूचना मेरी पुत्री ने मुझे फोन पर दिया था, और मेरे यहाँ आने पर भी बताई थी। तब मैने पाँच लाख रूपया की व्यवस्था करके दिया था. लेकिन और पैसों की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ित करते थे। कई बार इन सब को समझाया बुझाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। घटना दिनांक 04.06.2025 को समय लगभग 8 बजे शाम की है। मेरी पुत्री ने मेरे पास लगभग आठ बजे शाम को फोन किया और बतायी कि मेरे साथ मेरे पाति, सास, ससुर ने जेठ कमलेश, जेठानी जो अखिलेश की पत्नी हैं के उकसाने में आकर मुझे गन्दी गन्दी गाली दिये और बहुत बुरी तरह से मारे-पीटें हैं। इतने में सन्तोष ने फोन छिन लिया और मुझसे कहा कि आज में सारा झगड़ा ही खतम कर दूँगा, तब मैने उसी समय नजदीकी रिश्तेदार राजकुमार को पुत्री का हाल जानने के लिए वहाँ भेजा, परन्तु रिश्तेदार राजकुमार से मिलने नहीं दिया गया और कहा गया कि सुबह आना लिवा जाना। रिश्तेदार राजकुमार वापस लौट आये मेरे फोन पर सुबह 5:12 बजे मोबाइल नं0-91370xxxx से फोन आया कि अन्जू को हार्ट अटैक आ गया है, तब मैं अपनी लड़की के ससुराल पहुँचा और देखा कि मेरी लड़की मर चुकी थी। जब मैने अपनी लड़की के गले में निशान और शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखा । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/2025 धारा 108, 85, 352, बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1.संतोष पुत्र दूधनाथ (पति), 2.चम्पा देवी पत्नी दूधनाथ(सास), 3. दूधनाथ पुत्र तपसी यादव(ससुर), 4.कमलेश पुत्र दूधनाथ(जेठ), 5.अंजना यादव पत्नी अखिलेश(जेठानी) समस्त निवासीगण ग्राम कोहरौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
आज बुधवार को उ0नि0 मनीष सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष यादव पुत्र दूधनाथ यादव ग्राम कोहरौली(खन्नी) थाना बरदह जनपद आजमगढ़ कहीं भागने की फिराक में जिवली गांव के पास गांगी नदी पर बने पुल पर हाईवे के किनारे खडा है उक्त सूचना के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button