Azamgarh news:बरदह थानाध्यक्ष कौशल किशोर पाठक का सराहनीय कार्य
बरदह बाजार मे घुम रहे पागल को थानाध्यक्ष ने उसके घर वालों को सौपा
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के बरदह थाना अध्यक्ष के प्रयास से एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया गया पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति बाल दाढ़ी बढ़ाए हुए बरदह बाजार में घूम रहा था जिसको थाना अध्यक्ष कौशल कुमार पाठक जी ने बुलाकर उसके गांव का नाम पूछा तो उसने सिंगुलपुर गांव का नाम बताया जो की वर्धा थाने पर तैनात दीवान शशि विश्वकर्मा का भी पैतृक ग्राम है बनारस के चौबेपुर थाना के अंतर्गत आता है जिसके बाद श्री पाठक चौबेपुर थाना प्रभारी से बात करके उसके बारे में जानकारी लिया तो उसके घर से यह जानकारी मिली कि उसका नाम बबल राम पुत्र रामधनी राम ग्राम सिंगुलपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर है जानकारी होने के पश्चात चौबेपुर थाना प्रभारी ने उसके परिजनों को बरदह थाने पर व्यक्ति के पहचान के लिए भेजा इसके बाद उसके परिजनों ने उसे पहचान लिया और थाना अध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने उसके बाल दाढ़ी को अच्छे से बनवाकर नहला-धुला कर नए वस्त्र पहनाकर उसके परिजनों के साथ सत्यापित करने के बाद सकुशल विदा कर दिया