Azamgarh:चार वर्षों में हुआ क्षेत्र का समावेशी विकास- पारसनाथ यादव
चार वर्षों में हुआ क्षेत्र का समावेशी विकास- पारसनाथ यादव
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल, महराजगंज (आजमगढ़)
क्षेत्र पंचायत प्रमुख महराजगंज का कार्यकाल चार वर्ष पूरा होने पर प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने शुक्रवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि मात्र चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान विना किसी भेदभाव के पूरे क्षेत्र में जन आवश्यकतानुसार विकास किया गया । कोई गांव ऐसा नहीं बचा जहां क्षेत्र पंचायत स्तर से विकास की कोई न कोई योजनाएं नहीं पहुंची, भले ही वह छोटी या बड़ी हों । जनता ने जिस भरोसे के साथ एक परिवार का वर्षों पुराना वर्चस्व तोड़ते हुए मुझ जैसे गैर राजनैतिक व्यक्ति को समर्थन दिया उस भरोसे को कायम रखना मेरा प्रथम उत्तरदायित्व है । बचे हुए एक साल के कार्यकाल के दौरान जहां कहीं भी किसी विकास कार्य की आवश्यकता है उसे चिन्हित कर पूरा करने का कार्य किया जाएगा ।