रज्जाक पहलवान गैंग के चार शातिर कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, शादी समारोह में पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा 

Four notorious criminals of Razzaq Pehelwan Gang arrested, police raided a wedding ceremony and caught them

जबलपुर:सिवनी जिले के पेंच में स्वजन की शादी में पहुंचे रज्जाक पहलवान गैंग के चार सदस्य पुलिस के मेहमान बन गए। पकड़े गए आरोपितों में कुख्यात बदमाश रज्जाक का पुत्र, भाई, भतीजा और एक गुर्गा शामिल है। चारों आरोपित की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। बुधवार की देर रात को आरोपितों के विवाह कार्यक्रम में होने की भनक लगती ही पुलिस ने घेराबंदी की। उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में अब्दुल रज्जाक का पुत्र सरफराज, रज्जाक का भाई मोहम्मद महमूद, भतीजा अजहर एवं गुर्गा मोहम्मद सज्जाद शामिल है। सभी नया मोहल्ला रिपटा के निवासी है। इन पर जबलपुर के ओमती थाना में गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपितों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का ईनाम था। चारों आरोपित को गिरफ्तार करके जबलपुर लाया गया है।

छह घंटे तक घेरे रहे रिसोर्ट, तब पकड़े गए-
जेल में बंद रज्जाक के स्वजन ओमती के एक चश्मा व्यापारी के यहां नौ जुलाई को विवाह समारोह था। जिसका आयोजन सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया क्षेत्र स्थित ओलिव रिसोर्ट में रखा गया था। इस विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रज्जाक के भाई मेहमूद और भतीजे अहजर के सिवनी में छिपे होने की भनक जबलपुर पुलिस को लगी थी। जिस पर जबलपुर और सिवनी पुलिस ने मिलकर देर रिसोर्ट में छापा मारा। रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रिसोर्ट के एक-एक कमरे सहित चप्पे-चप्पे को छाना। फरा भाई-भतीजा को पकड़ने के बाद एक-एक व्यक्ति की जांच-पड़ताल की गई तब रज्जाक का पुत्र एवं एक गुर्गा भी पुलिस के हाथ लगा।
लग्जरी कार से पहुंचे, पिस्टल जब्त-
फरार चारों आरोपित महंगी लग्जरी कार से रिसोर्ट तक पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी लिया तो आरोपितों के पास 10 राउंड से लोडेड पिस्टल मिली। इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में आम्र्स एक्ट की एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, ओमती थाना में पहले से आरोपित सरफराज के विरुद्ध तीन, मोहम्मद मेहमूद और अजहर के विरुद्ध दो और उनके गुर्गे सज्जाद के विरुद्ध एक-एक मामला पंजीबद्ध है। आरोपित मेहमूद पर कटनी जिले के स्लीमनाबाद में भी एक अपराधिक मामला पंजीबद्ध है। इन मामलों में फरार रहने के बाद लग्जरी कार की सवारी कर रहे थे। पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर से घूम रहते थे।
विजय नगर में अाधी रात गुंडागर्दी के बाद आए थे निशाने पर-

जमीनों पर कब्जों से लेकर कई गंभीर अपराधिक कृत्यों में लिप्त रही पहलवान गैंग के पकड़े गए सदस्य विजय नगर में आधी रात को की गई गुंडागर्दी के बाद पुलिस के निशाने पर आए गए थे। वर्ष 2021 में विजय नगर के एक गैरेज में कार मरम्मत के लिए पहुंचे पहलवान गैंग के सदस्यों का अभ्युदय चौबे से विवाद हो गया था। जिसके बाद रज्जाक के भतीजे शहबाज ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर गैरेज में खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दिया था। जमकर हंगामा मचाया था। युवक की हत्या का प्रयास किया था। मामले में आरोपित शहबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नया मोहल्ला रिपटा स्थित उसके घर में दबिश दिया। जहां, जांच में कई हथियार मले थे। शहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके साथी अहजर एवं अन्य फरार हो गए थे। इस मामले की छानबीन के बाद ही आरोपितों के कई अवैध कारनामें सामने आए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों का चार दिन का न्यायिक रेमंड ली है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button