Azamgarh :टेंपो की टक्कर से युवक की मौत
टेंपो की टक्कर से युवक की मौत
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अजमतगढ़ बाजार की रहने वाले लव कुश के पुत्र अंगद 27 वर्ष कि आज बाजार में ही टेंपो ने जोरदार टक्कर मारा जिससे अंगद बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए लेकर जाया गया लेकिन निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोष्टमार्टम हेतु भेजो और पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जिसके अंत्येष्टि दोहरीघाट मुक्तिधाम के लिए परिजन ले गए l
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ बाजार में हनुमान मंदिर के ठीक सामने लव कुश अपने घर पर ही साइकिल बनाने का काम करते हैं उनके दो पुत्रों में अंगद बड़ा पुत्र था जो कि कुछ महीने पहले ही विदेश गया थाऔर वापस आ गया फिर किसी मेडिकल स्टोर पर रहता था l आज सुबह जब वह अपने घर से मेडिकल स्टोर के लिए जा रहा था तो सड़क पर आता हुआ टेंपो जोरदार टक्कर मारा जिससे अंगद बुरी तरह घायल हो गया सूचना पाते ही घर के लोग उसको लेकर अस्पताल भागे लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई l मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी लोग परिवार को सांत्वना बढ़ते रहे l अंगद की मौत की खबर सुनते ही पूरे बाजार में शोक की लहर दौड़ गई l