Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ट उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरा बीनापारा पुलिया के पास से एक व्यक्ति जुगनु सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर निवासी पूनापोखर थाना सरायमीर आजगमढ़ को एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा काररतूस .315 बोर के साथ समय करीब 23.35 PM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।