जबलपुर में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन:बकायादारों के काटे मीटर, महिला अधिकारी भी उतरीं मैदान में
Jabalpur district, the electricity department is running a massive campaign in the Sindhi Camp area to collect the amount of its outstanding bills.
जबलपुर जिले में विद्युत विभाग द्वारा अपने बकाया दरों से बिल की राशि वसूलने के लिए सिंधी कैंप इलाके में ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बकाया दारू के यहां जाकर सर्विस लाइन और मीटर उखाड़ने जैसी कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही के विषय में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कल के दौरान 26 करोड़ से अधिक की राशि शहर के उपभोक्ताओं की माफ कर दी थी लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना कल की अवधि निकालने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा आज तक बिजली का उपभोग करने की राशि अदा नहीं की है विद्युत विभाग के अधिकारियों की माने तो 84 हजार से भी अधिक उपभोक्ता है जिन पर बिजली विभाग के करोड़ों रुपए की राशि आ जाएगी बाकी है इसे लगातार 2023 से भुगतान के लिए आवेदन किया जा रहा था लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया जिस पर एक्शन करते हुए उन सभी बकायादारों के घरों का मीटर उखाड़ने का अभियान चलाया गया इस दौरान विद्युत मंडल ने पुरुष अधिकारियों के साथ-साथ महिला अधिकारियों की टीम को भी सड़कों पर उतारा है उनका मानना है कि अधिकतर घरों में महिलाओं के सामने कार्यवाही करने में पुरुष अधिकारियों को झिझक होती थी ऐसे में अभियान को पूरा करने के उद्देश्य से महिला अधिकारियों को भी सड़कों पर उतर गया है
बाइट संजय अरोड़ा मुख्य अधीक्षक
बाइट शिवानी मिश्रा जूनियर इंजीनियर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट