हिंद एकता टाइम की खोज पढ़िए रोज:दुनिया मे एक ऐसा देश जहाँ वृक्षों के उपर चढ़ कर चरती हैँ बकारियां
Read the discovery of Hind Ekta Time every day: There is a country in the world where goats graze by climbing trees
प्रस्तुत कर्ता
रोशन लाल रिपोर्टर
आजमगढ़:दुनियां मे कुछ ऐसी चीजें हैँ जो सुनने पर विश्वास नहीं पड़ता मगर देखने के बाद यकीन होही जाता है।कुछ ऐसा ही अजीबो गरीब नजारा होता है दुनिया के मोरक्को देश के भीतर? जिस अजीबो गरीब नजारा को देखने के लिए दुनियां के कोने कोने से पर्यटक और सैलानी हजारों हजार की संख्या में मोरक्को देश आते हैँ।आप सोच रहेहोंगे कि आखिर वह् कौन सा अजूबा है जिसे देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या मे लोग मोरक्को देश मे देशाटन करने आते हैँ।तो सुनिए दोस्तों मोरक्को देश दुनिया का वह् जीबो गरीब देश है जहाँ की बकरियां वृक्षों के उपर चढ़ कर चरती हैँ और उसी के उपर अपना पेट भरती हैँ। वहाँ की बकरियां अपने मालिक पर मोहताज नहीं होती कि उनका मालिक किसी वृक्ष से हरा चारा तोड़कर देगा तभी वह खाएंगी।वैसे वृक्ष के उपपर चढ़ कर चरनेवाली बकरियों की सीन शौशल मीडिया पर धमाल मचायी है।