आजमगढ़:पावरग्रिड ने आजमगढ़ मंडलीय जिला चिकित्सालय को सौंपा 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन
Azamgarh news:Powergrid handed over 128 slice CT scan machine to Azamgarh Divisional District Hospital
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ मंडलीय जिला चिकित्सालय को पावर मिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 6.86 करोड़ रुपये की लागत वाली अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन हस्तांतरित की। इस मशीन की स्थापना से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि चिकित्सा टीम की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
यह अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। इसके जरिए रोगियों का सटीक और त्वरित उपचार संभव होगा, जिससे आजमगढ़ के साथ-साथ आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य विकाश अधिकारी परीक्षित खटाना एवं कार्यपालक योगेश कुमार दीक्षित ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
हस्तांतरण समारोह के इस मौके पर पावरग्रिड उ.क्षे.-III, लखनऊ के कार्यपालक निदेशक योगेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. सिंह, प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अब्दुल अज़ीज़, ब्लड बैंक के अधीक्षक सुभाष पांडे सहित पावरग्रिड के अधिकारी और चिकित्सक गण उपस्थित रहे।