आजमगढ़ में फरार हत्या के आरोपी पर 5 हज़ार का इनाम
Azamgarh news:5 thousand bounty on absconding murder accused
आजमगढ़ 6 अगस्त- निजामाबाद थाना क्षेत्र में फरार हत्या के आरोपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ ने हत्या की घटना में वांछित/फरार 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 हजार रूपये का नगद पुरस्कार किया घोषित, वादी बुद्धू वनवासी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त रिंकू पुत्र रामवृक्ष निवासी फिरदूपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की दूसरी पुत्री अथवा अपनी साली की हत्या कर दी गयी है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 238/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्त रिंकु उपरोक्त जो अभी तक फरार चल रहा है। बुधवार को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा अभियुक्त रिंकू पुत्र रामवृक्ष निवासी फिरदूपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 05 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया ।