आर यू सी अध्यक्ष गोपालपुर मोहम्मद फैसल ने ऊर्जा मंत्री के सामने रखा मस्जिद मदरसा व आम जनता की बढ़कर आने वाली विद्युत बिल समस्या

RUC President Gopalpur Mohammad Faisal placed before the Energy Minister the problem of rising electricity bills of mosques, madrasas and the general public.

ऊर्जा मंत्री ने दिलाया न्याय का भरोसा

ब्यूरो:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद कस्बा बिलरियागंज निवासी जायका ढाबा के संचालक व राष्ट्रीय उलेमा कौनसील के विधान सभा गोपालपुर अध्यक्ष मोहम्मद फैसल ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात करके बिलरियागंज बाजार में स्थित मस्जिद, मदरसे, विद्यालय और आम जनता की बढ़कर आने वाली बिजली बिल की समस्या को रखा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा को विद्दूत समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि हर महीने जब बिजली बिल आने का समय होता है उस समय कोई व्यक्ति या लड़का प्रतेक उपभोक्ता के दरवाजे पर जाकर मी टर में क्या करता है किसी को पता नहीं। लेकिन अपने आप को बिजली बिल निकालना वाला बता कर बिजली बिल निकाल कर थमा कर चला जाता है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मस्जिद और मदरसा के साथ-साथ आम जनता की भी बड़े पैमाने पर विद्युत बिल बढ़कर आरही है जिसका प्रार्थना पत्र या निवेदन करने के बाद भी विभाग द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है। फैसल की बात सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री एक के शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही आपकी बातों पर विचार करेंगे और आम जनता को इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे साथ ही साथ इसकी जांच करा कर दोषी पाए जाने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button