सच्चाइयों से बैर नहीं भ्रष्टाचार्यों की खैर नहीं जिला अधिकारी आजमगढ़
गुरुवार को डीएम व एसपी आजमगढ़ ने सगड़ी तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित एरिया का निरीक्षण किया, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हे न्याय का भरोसा दिया
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील क्षेत्र मे बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बीते कई दिनों से वृद्धि हो रही है । नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कुछ गांवों के मार्गों पर पानी चढ़ने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है । इसी कड़ी में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर आजमगढ़ जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी हेमराज मीना गुरुवार दोपहर लगभग 1:00 बजे सगड़ी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे । उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । डीएम रविंद्र कुमार ने चक्की हाजीपुर सहित अन्य गांवों में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी के जलस्तर पर आप लोग बारीकी से नजर रखिए । बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से तैयार रखी जाएं जिससे किसी भी स्थिति में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े । इस अवसर पर सगड़ी एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी, बाढ़ खंड के अधिकारी सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।