आजमगढ़:कब्रिस्तान के गेट का बार-बार ताला तोड़ने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़:कोतवाली पुलिस ने कब्रिस्तान का ताला तोड़कर अपना ताला लगा देने वाले पांच आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले की वादी अबदुल्लाह S/O मुजीबुल्लाह नदवी निवासी गुलामी का पूरा थाना कोतवाली आजमगढ ने थाना स्थानीय पर सूचना दी कि मैं पूरानी कब्रिस्तान हर्रा की चुंगी रशाद नगर कोतवाली आजमगढ का सचिव हूँ उक्त कब्रिस्तान मे आजमगढ शहर के आवामी शव दफन होता है मोहल्ले के दिलशाद, शमशाद, नौशाद पुत्रगण गुलामरसूल उर्फ बड़का व उनके घरों की सभी औरतें एक राय होकर कब्रिस्तान मे लगे गेट का ताला बार-बार तोड़कर अपना ताला लगा देते है । दिनांक 02.12.2023 को सभी ने कब्रिस्तान की काफी कब्रों को क्षतिग्रस्त करके समतल कर दिया जिससे आवाम मे काफी आक्रोश व धार्मिक भावना को ठेस पहुंची । जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैं कुछ लोगों के साथ दिलशाद, शमशाद आदि के घर गया जहां उपरोक्त सभी एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे तथा उल्टे ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 686/23 धारा 295/297/504/506/34 भादवि पंजीकृत किया गया। कोतवाली के उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह द्वारा रविवार को मु0अ0सं0 686/23 धारा 295/297/504/506/34 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शमशाद पुत्र गुलाम रसूल 2. दिलशाद पुत्र गुलाम रसूल 3. दिलशेर पुत्र गुलाम रसूल 4. तमन्ना पत्नी शमशार 5. रूबीना पत्नी दिलशेर निवासीगण गुलामी का पुरा थाना कोतवाली आजमगढ़ को समय 13.15 बजे गुलामी के पुरा से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।