आजमगढ़:हर घर तिरंगा अभियान के तहत किशुनपुर काशीनाथ पंचायत भवन में हुई एक अहम बैठक

Azamgarh news:An important meeting was held in Kishunpur Kashinath Panchayat Bhawan under the Har Ghar Tiranga Abhiyan

आजमगढ़। विधानसभा दीदारगंज क्षेत्र अंतर्गत मण्डल मुहम्मदपुर में मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमार राय की अध्यक्षता में आज दिनांक 8 अगस्त को मुख्य अतिथि भाजपा तहबरपुर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय उर्फ पंकज राय ने मण्डल मुहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत किशुनपुर काशीनाथ पंचायत भवन पर पहुंच कर हर घर तिरंगा अभियान मण्डल कार्य योजना की एक अहम बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय आशुतोष राय उर्फ पंकज राय को मुहम्मदपुर मण्डल अध्यक्ष माननीय मनीष राय ने माला पहना कर स्वागत किया उसके बाद वन्देमातरम का गान किया गया और इसी के साथ वोटर लिस्ट में संशोधन और नए मतदाता का नाम जुड़वाने एवं मृतकों का नाम हटवाने के लिए आवेदन करने को लेकर भी अहम जानकारी दी। और मुख्य अतिथि ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी के हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में शहीद हुए लोगों के स्मारक पर पहुंच कर तिरंगा फहराने का एवं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने का काम करें और शहीद परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को हल करवाने में भी अहम भूमिका निभाने की कृपा करें जिससे किसी भी शहीद परिवार को अपने आप पर गर्व महसूस हो और शहीद परिवार को सम्मानित भी करने की कृपा करें जिससे शहीद परिवार को अपने आप में मिले सम्मान से गर्व महसूस हो।बैठक में मुख्य रूप से तहबरपुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय उर्फ खदेरू राय, तहबरपुर शक्ति केंद्र संयोजक लालचंद यादव,उग्रसेन चौहान, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र सोनकर, सत्यवंती चौहान, समीर सिंह चौहान और लालता यादव को अरविन्द यादव उर्फ पिंटू यादव और अंकित चौहान को शकुंतला चौहान, सन्तोष सेठ, ऋषभ यादव, जितेन्द्र सिंह पटेल, रविंद्र राम, राजेश बिंद सुरेन्द्र प्रजापति रमेश मधुकर अवधेश चौहान, सन्तोष कुमार, अबुल कैश फैजी आलोक कुमार चौहान, विजय प्रताप सिंह ,अरविन्द सेठ अबूहमजा सुनील आर्य सहित सैकड़ों की तादाद में पार्टी पदाधिकारी और ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button