आजमगढ़:पशु शाला में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से भैंस का बच्चा मरा और दो भैंस लगभग 40 परसेंट तक जली
Azamgarh news:A buffalo calf died and two buffaloes were burnt up to 40 percent due to a fire in the cattle shed under suspicious circumstances
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत पांती खुर्द गांव में दोपहर को लगभग 1:30 बजे अशोक यादव पुत्र बसंत यादव के घर पर कटरैन लगे पशु शाला में आग लगने से पशु साला में बंधी दो भैंस लगभग 40% जल गई और एक भैंस का बच्चा जल कर मर गया। अशोक यादव की एक भैंस चार दिन पहले बच्चा दी हुई थी उसी के साथ पशु साला में एक और भैंस भी बंधी थी पशु साला में एक साइड गांठ भूसा रखकर भैंस को खिलाने के लिए आग पर कुछ पकाया गया था। अज्ञात परिस्थितियों में दोपहर को लगभग 1:30 बजे पशु साला में अचानक आग लग गई और पूरा पशुसाला जलने लगा देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से समरसेबल तथा टुल्लू पंप द्वारा पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया। तब तक भैंस का बच्चा जलकर मर चुका था और दोनों भैसें लगभग 40 परसेंट जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तुरंत इसकी सूचना लेखपाल और तहसील प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पशु चिकित्सकों के माध्यम से भैंस के बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया और दोनों जली हुई भैंसों का इलाज कराया गया। लेखपाल दीपक सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा मौके की जांच पड़ताल की गई है रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। पशुपालक काफी गरीब है दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। अब देखना है कि तहसील प्रशासन से क्या मदद मिलती है।