बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव- आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव, S.I.R. के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान
National President Akhilesh Yadav jumped over the barricades and moved ahead - Azamgarh MP Dharmendra Yadav announced a struggle from the streets to the Parliament against S.I.R.

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा आजमगढ़ के मुख्य सचेतक व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपा के सभी सांसदों ने S.I.R. के विरोध में चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला।मार्च के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर समाजवादियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अखिलेश यादव और धर्मेन्द्र यादव बैरिकेडिंग के ऊपर से कूदकर आगे बढ़ गए। इसके बाद सभी सांसदों को गिरफ्तार कर संसद मार्ग स्थित थाने ले जाया गया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित सभी सांसदों की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि S.I.R. के माध्यम से भाजपा सरकार गैर-भाजपाई वोटरों से मतदान का अधिकार छीनना चाहती है और देश में लोकतंत्र की जगह हिटलरशाही थोपने का प्रयास कर रही है।सपा नेताओं का दावा है कि PDA की ताकत से भाजपा सत्ता डगमगा चुकी है, जिसके चलते भाजपा नेताओं में बौखलाहट और घबराहट फैल गई है।उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में सपा कार्यकर्ता लोकतंत्र खत्म करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे और जब तक चुनाव आयोग S.I.R. को वापस नहीं लेता, सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा।