सरयू नदी में बाढ़ का पानी घटा लोगों ने ली राहत की सांस

देवरिया।
पिछले कई दिनों से सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। लेकिन आज सरयू नदी के बाढ़ के पानी में कुछ गिरावट आई है थानाघाट पर लगे मापक यंत्र के अनुसार जलस्तर 35 सेमी बढ़कर 67.45 मीटर पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान 66.50 मीटर से 95 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी का पानी परसिया देवार के राजभर टोला,दशरसिहवा टोला,नकिहवा टोला तक पहुंच गया है। जिससे राजभर टोला व दशरसिहवा टोला के लोग सहमे हुए थे आज, बाढ़ का पानी कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। उधर भदीला गांव में उप जिला अधिकारी बरहज विपिन द्विवेदी ने ब बाढ़ में मौके का निरीक्षण किया।
परसिया देवार के प्रधान शंकर प्रसाद ने बताया कि गांव की ओर नदी का पानी फैलने से चकरोड कटने लगा है।
बाढ़ खंड के सहायक अभियंता उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि नदी का जलस्तर 67.45 मीटर तक पहुंच चुका है। परसिया देवार में पानी बंधे तक पहुंच गया है, लेकिन फिलहाल किसी गांव में गंभीर समस्या नहीं है। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।