नगर पालिका में हो रहे विकास कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बरहज देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में हो रहे विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने चल रहे विकास कार्यों को डोर टू डोर निरीक्षण किया मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना और 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत कार्य सुभावती देवी के मकान से संध्या पांडे के मकान तक सीसी रोड नाली स्लाइड निर्माण कार्य जो वार्ड संख्या 11 नंदन पूर्वी में चल रहा चंद्रशेखर तिवारी राम आशीष यादव के खेत तक भद्रा रोड सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड संख्या 11 गौरी राजभर के मकान से विषम राजभर के मकान तक सीसी रोड नाली है इसलिए निर्माण कार्य वार्ड संख्या 9 पुराना बरहज, पूर्वी रगड़गंज तेजू राजभर की मकान से परमानंद के मकान तक मिटटी खरंजा तथा नाली स्लैब निर्माण कार्य जो वार्ड संख्या 10 पटेल नगर केवटलिया मैं चल रहा है इन स्थानों पर पहुंचकर उन्होंने अपर अभियंता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया सभी वार्डों की की जनता चल रहे विकास कार्य से बहुत प्रसन्न है, लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो नगर को विकास की ओर तेजी से ले जाए नगर का विकास हो रहा है।