आजमगढ़:अज्ञात चोरों ने घर के बरामदे में सो रही महिला से चेन व पायल लें गए काट
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़।गंभीरपुर थाना चौकी गंभीरपुर क्षेत्र के उत्तरगावा गांव निवासी सुनील कुमार भारती पुत्र श्री राम की मां सोमवार की रात अपने घर के बरामदे में सो रही थी की रात्रि लगभग 12:00 बजे अज्ञात चोरों ने उनके गले की चैन व पैर का पायल खोल लिए आभास होने पर जब वह जागी तो चोर चोर चिल्लाने लगी जिससे अगल-बगल के लोग भी जाग गए और चोर का पीछा किया लेकिन जब तक लोग जाग कर चोर कापीछा करते तब तक चोर फरार हो चुके थे इस संबंध में पीड़ित सुनील कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी।