जबलपुर:मध्य प्रदेश तमोरिया ग्राम में खेत में आए मगरमच्छ ग्रामीणों मेंदहशत
Jabalpur news:Jabalpur, Madhya Pradesh: Magarmachch villagers come to field in Tamoria village
जबलपुर के तमोरिया में खेत में मगरमच्छ के आने से ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि एक मगरमच्छ और उसका बच्चा खेत में देखा गया है। जिसके बाद ना तो वह ढंग से सो पा रहे हैं और ना ही खेतों में जा पा रहे हैं। मामले की सूचना वन विभाग को भी दी जा चुकी है लेकिन वन विभाग की टीम खेत में पानी ज्यादा होने की बात कर रही है जिसके चलते मगरमच्छ और उसके बच्चे का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है वहीं खेत के पास ही लोगों के मकान बने हैं जिससे लोगों को डर है कि रात में कहीं मगरमच्छ उन्हें और उनके बच्चों को नुकसान न पहुंचा दे यही नहीं बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंच जाते हैं जिससे खतरा बढ़ जाता है कि कहीं गुस्से में मगरमच्छ को ग्रामीण नुकसान में पहुंचा दें वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मगरमच्छ देखे जाने की बात सामने आई है वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन फिलहाल रेस्क्यू नहीं किया गया है वहीं ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाए हैं जिसमें मगरमच्छ दिखाई दे रहा है
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट