जबलपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस: हज़रत तिज्जी अली साहब की अगुवाई में गोहलपुर मोमिनपुरा तलैय्या में तिरंगा फहराकर दी गई कौमी एकता की मिसाल

Jabalpur news : Jabalpur news, Jabalpur breaking news, Jabalpur,जबलपुर न्यूज़,जबलपुर समाचार,जबलपुर

जबलपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र गोहलपुर नगीना मस्जिद स्थित मोमिनपुरा तलैय्या का माहौल पूरी तरह देशभक्ति और एकता के रंग में रंगा नज़र आया। यहाँ फकीर गुलाम हसन दाता अब्दुल शाह बकाई हज़रत तिज्जी अली साहब के निवास के सामने मैदान में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।सुबह सबसे पहले तिरंगा झंडा पूरे सम्मान और अदब के साथ फहराया गया। हज़रत तिज्जी अली साहब की मौजूदगी में बस्ती के बुज़ुर्गों, नौजवानों और बच्चों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी। तिरंगे की शान में गूँजते जयकारे पूरे क्षेत्र में गूंज उठे और माहौल में वतन से मोहब्बत की खुशबू फैल गई।

इस अवसर पर हज़रत तिज्जी अली साहब ने अपने संदेश में कहा

“हम सभी इस मुल्क के रहवासी हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। भारत की ख़ूबसूरती इसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब में है जहाँ हर धर्म और हर मज़हब के लोग मिलजुलकर राष्ट्रीय पर्व ही नहीं बल्कि सभी त्यौहार साथ-साथ मनाते हैं। यही असली मोहब्बत-ए-वतन है और यही कौमी एकता का पैग़ाम है।”हज़रत ने आगे कहा कि तिरंगा सिर्फ़ एक झंडा नहीं बल्कि हमारी आज़ादी की निशानी, हमारे शहीदों की कुर्बानी और भारत माता की शान है। इसे सलामी देना हर हिंदुस्तानी का फ़र्ज़ है।कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और कविताओं ने देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल बना दिया।स्थानीय लोगों ने हज़रत तिज्जी अली साहब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हर साल इस तरह का आयोजन पूरे मोहल्ले में भाईचारे, मोहब्बत और एकता का संदेश देता है। समाजसेवा और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले हज़रत साहब की मौजूदगी से यह आयोजन और भी रोशन हो गया।इस तरह मोमिनपुरा तलैय्या ने स्वतंत्रता दिवस पर यह साबित कर दिया कि हिंदुस्तान की असली ताक़त उसकी विविधता में बसी एकता है। तिरंगे की शान और कौमी एकता के संदेश के साथ यह आयोजन लंबे समय तक लोगों की यादों में बसा रहेगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button