आजमगढ़:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

आजमगढ़:तहबरपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले की दिनांक 02.12.2023 को वादिनी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर सूचना दी कि निलेश चौहान उर्फ गुड्डू चौहान पुत्र वीरेन्द्र चौहान ग्राम बसही बन्देदासपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ ने शादी का झांसा देकर चार वर्षो से मेरा शारीरिक शोषण किया तथा जब मैने शादी करने के लिये कहा तो निलेश चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने शादी करने से इन्कार कर दिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2023 धारा 376 भादवि बनाम गुड्डू पुत्र विरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम बसही बन्देदासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष तहबरपुर मय हमराह के द्वारा मु0अ0सं0 241/2023 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त निलेश चौहान उर्फ गुड्डू चौहान पुत्र वीरेन्द्र चौहान ग्राम बसही बन्देदासपुर, थाना – तहबरपुर को टीकापुर पेट्रोल पम्प से रैसिंहपुर को जाने वाली रोड़ से मंगलवार को समय 11.05 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।



