एसपी ऑफिस पहुँचीं सुधार गृह की बालिकाएँ, इंचार्ज पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप
जबलपुर। सुधार गृह में रह रही बालिकाओं ने इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को कई बालिकाएँ सीधे एसपी ऑफिस पहुँचीं और लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में इंचार्ज अंशुमन शुक्ला पर दुर्व्यवहार, गलत तरीके से छूने, मारपीट करने तथा खराब भोजन दिए जाने के आरोप लगाए गए।एक नेत्रहीन बालिका ने विशेष तौर पर शिकायत करते हुए कहा कि सुधार गृह में उन्हें घटिया और अस्वच्छ भोजन दिया जाता है। पीड़ित बालिकाओं ने इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने प्रकरण की जांच के लिए इसे सिविल लाइन थाना प्रभारी को सौंप दिया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट