Deoria news: ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगे तटबंध क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण है चिंतित
Deoria :Villagers are worried due to the damage of embankment installed for the safety of villagers
बरहज देवरिया।।
बरहज। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सरयू नदी के किनारे परसिया देवार तट बंध पर बांध बांधा गया था जिससे ग्रामीण अपने घरों तक आसानी से सुरक्षित जा सके और बाढ़ से उनकी रक्षा हो सके। बाढ़ आने से पहले ही बांध पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
लोगों के अनुसार बांध मरम्मत करने के लिए खंड विकास अधिकारी यहां से कुछ धन भी मुहैया हुआ है लेकिन आज तक बंदे का निर्माण नहीं हो सका।
लोक निर्माण विभाग के तरफ से ग्राम सभा को दो वर्ष पहले ही बांध मरम्मत करने के लिए एनओसी दिया गया था लेकिन आज तक बंधे का मरम्मत आज तक नहीं हो सका। जहां-तहां तटबंध में खाई होने से लोग हर समय घायल हो जाते हैं लेकिन शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी और कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है।
ग्रामीण सुभाष यादव, मंजीत यादव, सुभाष चौहान, अमित ने बताया कि ग्रामीण सुरक्षा के लिए रेत पर बने बांध का मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण से अनुमति मिल गया था लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा मरम्मत के नाम पर पैसा तो लिया गया लेकिन आज तक बंधे का मरम्मत नहीं किया गया। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश राम ने बताया कि 2 वर्ष पहले तटबंध के मरम्मत के लिए विभाग द्वारा अनुमति दिया गया था।