Jabalpur news:यूट्यूबर बनी चोरनी: कर्ज में डूबी जबलपुर की महिला गिरफ्तार,जब यूट्यूब पर नहीं मिली शोहरत, कर्ज ने बना दिया चोरनी

वीडियो बनाने का शौक बना आफत, महिला पहुँची सलाखों के पीछे

जबलपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो कभी यू-टयूबर हुआ करती थी, वीडियो के जरिए लोगों को खाना बनाना बताया करती थी, पर यू,टूयबर बनने के शौक ने उसे ऐसा कंगाल कर दिया, कि उसके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज हो गया, जिसके बाद महिला ने कर्ज उतारने के लिए चोरी करना शुरू कर दिया। गोहलपुर पुलिस ने रजा चौक में रहने वाली संजीदा बी को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपए के चोरी किए जेवरात बरामद किए है। पुलिस अब क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी महिला से पूछताछ कर रही है।

यूट्यूब वीडियो फेल-नहीं मिले लाइक,सब्सक्राइबर

जबलपुर के रजा चौक में रहने वाली संजीदा-बी (38) हाउस वाइफ के साथ-साथ यू-टयूबर है। अलग-अलग तरह के खाना बनाना, फिर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया, यू-टयूब में पोस्ट करना यह इनका काम है। बीते एक सालों से कई तरह के खाने की डिश बना-बनाकर संजीदा उस यू-टयूब प्लेटफार्म पर पोस्ट करती थी। शुरूआती दौर में कुछ लोगों ने वीडियो देखा कमेंट किया, जिसके बाद महिला ने अधिक मात्रा में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए कई तरह के सामान भी उसे लगते थे, जिसके लिए संजीदा ने धीरे-धीरे बाजार से कर्ज लेना शुरू कर दिया, और फिर उसी पैसों से कुछ ना कुछ डिश बनाकर यू-टयूब में अपलोड करती।  संजीदा का दावा था, कि वह बहुत लजीज व्यंजन बनाती है, पर उसे देखने और सब्सक्राइब करने वाले नहीं मिले,धीरे-धीरे उसका यू-टयूब चैनल बंद हो गया।

बारिश ना होने के बाद भी रेनकोट पहने हुए थे संजीदा।

बाजार में हो गया बहुत कर्ज

जबलपुर के रजा चौक निवासी संजीदा-बी ने जिस तेजी से बाजार से कर्ज लिया था, उसे वह चुका नहीं पाई। एक दिन में आठ से दस प्रकार के लजीज डिश बनाकर उसे अपलोड करना और फिर बाद में उस व्यंजन को रिश्तेदारों और परिवार में बाॅट देना। यू-टयूबर का काम नहीं चला और फिर उसके ऊपर बहुत कर्ज हो गया। चारों तरफ से कर्ज देने वाले उसे परेशान करने लगे। हालात ऐसे हो गए की करीब 3 से 4 लाख रुपए मांगने वाले रोजाना संजीदा को काॅल करने लगे थे। परेशान होकर उसने चोरी का रास्ता अपनाया।

चोरी करने 4 किलोमीटर दूर गई

दरअसल शिकायतकर्ता साजदा-बी (32) का रजा चौक में मायका आरोपी संजीदा भी उसके घर के पास रहती है। दोनों का एक दूसरे का घर आना-जाना भी है। संजीदा को यह पता था कि साजदा जब अपने मायके आई है, तो उसकी ससुराल में कोई नहीं है। संजीदा ने साजदा के बैग में घर की चाबी रखी देख ली, जिसे कि 17 जुलाई को बड़ी ही खूबसूरती से निकालकर अपने पास रख ली। थोड़ी देर बाद संजीदा ने अपनी स्कूटी उठाई और करीब चार किलोमीटर का सफर पूरा कर साजदा के ससुराल पहुंची, जहां चाबी से घर का दरवाजा खोला, और फिर अलमारी में रखे कीमती जेवरात लिए, और फिर उसी तरह से दरवाजा बंद कर पहुंच गई साजदा के घर जहां बड़ी ही सफाई से उसके बैग में चाबी रख कर अपने घर आ गई।

पांच दिन बाद चोरी का पता चला

22 जुलाई को साजदा-बी मायके से अपने ससुराल वाले घर पहुंची। कुछ घंटे बाद जब किसी काम से उसने अलमारी खोली तो देखा कि जेवरात गायब है। साजदा को यह समझ नहीं आ रहा था, कि जब घर के दरवाजे बंद थे, चाबी उसके पास थी, तो आखिर गहने कैसे चोरी हो सकते है। साजदा ने पूरी घटना पति और मायके में बताई। 24 जुलाई को साजदा परिवार वालों के साथ गोहलपुर थाने पहुंची और बताया कि घर में रखे करीब 10 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए है। जबकि घर के दरवाजे बंद थे, और घर में कोई घुसा भी नहीं था। गोहलपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोर की तालाश शुरू कर दी।

आरोपी महिला के पास से 10 लाख से अधिक के जेवरात हुए बरामद।

50 से अधिक कैमरे खंगाले-बुर्का वाली महिला दिखी

महिला की शिकायत के बाद गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने टीम के साथ मिलकर साजदा के मायके रजा चौक से लेकर उसकी चालीस फीट तक में लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। अधिकतर वीडियो में एक महिला जो कि काला बुर्का पहने हुए थी, वह आती और जाती दिखाई दी। महिला का चेहरा ढका होने के कारण उसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था, जिसके बाद पुलिस ने महिला की गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो  एक्सेस क्र एम.पी.-20-यू.ए-4502 जो कि संजीदा के नाम से थी। पुलिस ने साजदा से संजीदा के विषय में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अक्सर उनके मायके में आना-जाना था।

गोहलपुर में रहने वाली महिला ने की थी शिकायत ।

 

मंगलवार को लिया हिरासत में-कबूल की चोरी

साजदा-बी के घर हुई चोरी को लेकर पुलिस ने जब जांचकर पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिए कि संजीदा ने ही बड़ी चालाकी से चोरी की है, तो मंगलवार को उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की, पहले तो महिला ने चोरी की बात से इन्कार कर दिया, पर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो संजीदा ने ना सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया, बल्कि यह भी बताया कि चोरी के जेवरात उसने कहां पर छिपा रखे है। गोहलपुर पुलिस ने चुराए हुए सोने के 2 हार, दो  कंगन, एक मंगलसूत्र, 3 अंगूठी, तीन जोडी कान के टाप्स, एक नाक की नथनी, एक लाकेट, एक हार, दो जोडी कान के छोटी बाली, एक छोटी चैन, चांदी की चार जोडी पायल, दो चांदी के हाथ कंगन, एक पतली चांदी की चैन, तीन जोडी बिछिया व घटना मे प्रयुक्त एक्सेस क्र एम.पी.-20-यू.ए-4502 को जब्त कर लिया है।

टीआई ने बताया की खाने के डिश बनाकर यू-टयूब में अपलोड करती थी, नुकसान हुआ तो चोरी की।

मजबूर हो गई थी चोरी करने

गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि साजदा-बी की शिकायत के बाद से ही पुलिस टीम अलग-अलग एंगल से चोरी का पता लगाने में जुटी हुई थी। परेशानी यह भी जा रही थी कि घर के दरवाजे बंद थे, चाबी घर के मालिक के पास थी, इसके बाद भी लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए। टीआई ने बताया कि 17 जुलाई को रजा चौक से लेकर चालीस फीट तक कई जगह संजीदा अपनी एक्सैस से आते और फिर जाते दिखाई दे रही थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि खाने की डिश बनाकर यू-टयूब में अपलोड करती थी, सोचा था कि यू-टयूब चैनल चल जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं, और नुकसान हो गया, जिसके चलते कर्ज हुआ और फिर चोरी करना पड़ा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button