Jabalpur news:22 थानों के 1300 बदमाशो की गुंडा परेड

Jabalpur:Goonda parade of 1300 miscreants from 22 police stations

जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में शहर एवं ग्रामीण छेत्रो के सभी थानों से निगरानी गुंडा बदमाशों की गुंडा परेड पुलिस ग्राउंड में कराई गई ,वही उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए वताया की इस गुंडा परेड में सभी निगरानी गुंडा बदमाशों से उनकी रोजमर्रा कि जिंदगी ,दैनिक जीवन की कार्यशैली, के सांथ अन्य किसी अपराध की और तो अग्रसर नही है ,समाज के प्रति इनकी उदारता कैसी है एक अच्छा संदेश स्थापित हो और दुबारा अपराध की और न बढ़े इन्ही सब बातों के द्वारा गुंडा बदमाशो से जानकारी सांझा की गई ,इस गुंडा परेड में शहर और ग्रामीण के सभी 22 थानों से कुल 1300 के लगभग गुंडा बदमाश सम्मलित हुए थे।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button