Jabalpur news:संजीविनी नगर में घर के सामने बिक रही अवैध शराब से परेशान परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार,प्रताड़ित इतना कि मकान बेचने का लगाया बैनर

Jabalpur:A family in Sanjeevani Nagar, troubled by the illegal liquor being sold in front of their house, appealed to the police, was harassed so much that they put up a banner to sell the house

जबलपुर के संजीविनी नगर थानांतर्गत फूल सागर में एक परिवार घर के सामने दुकान से बेची जा रही अवैध शराब के कारण इतना परेशान हो गया की पीड़ित परिवार ने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई से बनाए हुए मकान को बेचने के लिए घर के सामने बैनर लगा दिया और उसमे लिख दिया की वह मकान बेचना चाहते है क्योंकि सामने अवैध शराब बेची जाती है और दिन भर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।जहा पीड़ित परिवार इतना परेशान हो गया की एक बार उसने कार्रवाई किये जाने की गुहार लेकर बुधवार सुबह 10 बजे संजीविनि नगर थाने पहुँचकर उसके घर के सामने गुलाब जैन के द्वारा किराना दुकान की आड़ में बेची जा रही कच्ची शराब को लेकर कार्रवाई की मांग की।जहा पीड़ित विष्णु पटेल ने बताया की विगत 5 वर्षो से गुलाब जैन किराने की दुकान से अवैध कच्ची शराब बेचने का काम कर रहा है।पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई कर उसे जेल भेजा लेकिन वापस आने के उसने फिर शराब बेचना शुरू कर दिया।वही गुलाब जैन असमाजिक तत्वों को भड़काकर उनसे विवाद करवाता है।पीड़ित ने बताया की उनका घर बिल्कुल सामने है।घर मे मां बहने है वही सुबह से रात तक शराबियों का दुकान में जमावड़ा लगा रहता है वही असमाजिक तत्व गाली गलौच करते है।घर से निकलना मुश्किल हो गया है।जहा पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी से गुलाब जैन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button