Jabalpur news:जेल में कैदी बना रहे इको फ्रेंडली आकर्षक गणेश प्रतिमाएं, पर्यावरण को बचाने का दे रहे संदेश
Jabalpur:Prisoners in jail are making eco-friendly attractive Ganesh idols, giving the message of saving the environment
जबलपुर:त्योहारों के आते ही मूर्तिकार प्रतिमाओं का सृजन करने में जुट गए हैं कही महाकाली तो कही बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो गया है वही आने वाले भक्ति पर्व को लेकर गणेश प्रतिमाओं का भी निर्माण किया जा रहा है उप जेलर मदन कमलेश ने बताया कि केंद्रीय जेल में बंद कैदियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है जिनमें समय को देखते हुए मिट्टी से निर्मित इको फ्रेंडली आकर्षक गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं जो 51 रुपए से लेकर 351 रुपए तक की कीमतों पर संस्कारधानी वासियों को उपलब्ध कराई जाएगी। वही जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक ने बताया कि इस बार कुल 200 के लगभग मूर्तियों को जेल परिसर में कैदी भाइयों के द्वारा बिक्री के लिए रखी जा रही है समस्त जबलपुर वासियों को इस अवसर पर अनुरोध है कि जेल में बंद कैदियों की कला और परिश्रम को सहयोग प्रदान कर इनका उत्साहवर्धन करें।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट