डेईदीहा गाँव में बज बजाती, नालियों से उठने लगा दुर्गंध ग्रामीण परेशान
डेईडिहा गांव में बज बजाती नालियों से उठने लगा दुर्गंध ग्रामीण परेशान।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता
देवरिया।
खंड विकास क्षेत्र बरहज के ग्राम डेइडीहा में साफ सफाई केअभाव में , ग्राम सभा की नालियों से र्दुगंध चारों तरफ फैल रहा है जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है गांव में गंदगी के कारण ही मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे ग्रामीणों पर गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ रहा है गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई न होने के कारण नाली का गंदा पानी गलियों में भर जाता है एक ओर से चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर ग्राम डेईदीहा, मैं व्याप्त गंदगी दिखाई दे रही है ग्रामीण सुभावती देवी, शीला देवी ,सुशीला देवी, फूल परी देवी, मुन्ना प्रसाद, शिवकुमार, मैनेजर प्रसाद, नगीना आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान रामनिवास चौरसिया ए डी ओ पंचायत मदन मोहन पाठक खंड विकास अधिकारी उपेंद्रनाथ राय से कई बार इस मामले में शिकायत की जा चुकी है इसके बावजूद अधिकारी गण इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे परेशानियां बढ़ती जा रही है गांव के गलियारों में व्याप्त गंदगी बीमारियों को दावत दे रही है शिकायतकर्ता मनोज कुमार का कहना है साफ सफाई के संदर्भ में अनेकों बार ग्राम प्रधान रामनिवास चौरसिया वीडियो पंचायत मदन मोहन पाठक से शिकायत की गई लेकिन किसी ने भी उक्त प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव में सफाई कर्मी नियुक्त है लेकिन वह कभी दिखाई नहीं देते हैं जिसके कारण गांव कि यह स्थिति बनी हुई है।