आजमगढ़:डॉ भीमराव अंबेडकर जी का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के परिषदीय विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।सभी विद्यालयों में पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ।इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी में पुष्पांजलि सभा तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।सर्व प्रथम विद्यालय में डॉ अम्बेडकर जी के चित्र पर अध्यापकों और बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा आठ से प्रिया यादव,सेजल यादव,संजना कुमारी,कक्षा सात से रितिका सिंह,साक्षी सरोज,कक्षा छः से साक्षी सिंह,खुशी यादव,नैतिक सिंह ने पुरस्कार जीता। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी, कंपोजिट विद्यालय ठेकमा, कंपोजिट विद्यालय अहिरौली,प्राथमिक विद्यालय पसिका,सरावां,अवदह,परसौली,बिठुवा, राजेपुर,भैंसकुर सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुआ।