Jabalpur news:जबलपुर में 31 लाख की धोखाधड़ी कर खरीदी वेना कार,पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Jabalpur: Accused arrested for cheating of Rs 31 lakh in the name of selling plot in Patan police station Anchor: Complainant Sandeep Patel, resident of village Vinayaki of Patan police station, Jabalpur, filed a report in the Mr. Superintendent of Police, Jabalpur and Patan police station that Vidyut Buildcon Company Sales Manager Abhishek Ahlawat has cheated the applicant by getting Rs 31 lakh deposited in his own account in the name of selling plot and while being an employee, he has taken cash of 17-18 lakhs in Hyundai Vena from the money received from the applicant. Outpost in-charge Vipin Tiwari said that on prima facie or after investigation on the complaint of the complainant, crime was found to be proved, crime number 432/25 was registered against accused Abhishek Ahlawat, resident behind Gorakhpur police station, Jabalpur in Patan police station and during investigation, the address of the accused was traced and he was arrested soon and sent to jail.
जबलपुर:थाना पाटन में प्लाट बेचने के नाम पर 31 लख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एंकर जबलपुर के पाटन थाना के फरियादी संदीप पटेल निवासी ग्राम विनयकी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर एवं थाना पाटन में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई की विद्युत बिल्डकॉन कंपनी कासेल्स मैनेजर अभिषेक अहलावत द्वारा प्लाट बेचने के नाम पर आवेदक से 31 लाख रुपए स्वयं के अकाउंट में डलवा कर धोखाधड़ी की है एवं कर्मचारी के रूप में रहते हुए आवेदक से प्राप्त किए गए पैसों से 17 -18 लाख की हुंडई वेना कर कॅश उठा ली है चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टि या जांच उपरांत अपराध सिद्ध पाए जाने पर थाना पाटन में आरोपी अभिषेक अहलावत निवासी गोरखपुर थाने के पीछे जबलपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 432/ 25 का कायम किया गया एवं दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार पर आरोपी को जेल भेजा गया है आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, एसडीओपी महोदय पाटन एवंथाना प्रभारी पाटन श्री गोपेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक विपिन तिवारी चौकी प्रभारी नुनसर थाना पाटन एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट