जबलपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला, असामाजिक तत्वों ने घेरकर पीटा
जबलपुर।जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक कैमरामैन पत्रकार को बीती रात तकरीबन 1 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घेरकर जान से मार डालने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नीले रंग की स्विफ्ट कार में आए थे और पत्रकार पर खबर को लेकर दबाव बना रहे थे। जब पत्रकार द्वारा उनकी बातों से इनकार किया गया तो उन्होंने एक राय होकर पत्रकार पर हमला कर दिया । जिससे पत्रकार को गंभीर चोटे पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमरामैन पत्रकार सुनील सेन मेडिकल से एक न्यूज़ कवर करके रात 1 बजे के करीब अपने घर लौट रहे थे तभी पिसन हारि की मड़िया के पास पेट्रोल पंप में नीले रंग की स्विफ्ट कार में सवार चार से पांच लोगों ने पत्रकार का रास्ता रोकते हुए उन्हें घेर लिया और फिर किसी खबर का हवाला देते हुए पत्रकार के साथ गाली गलौज करने लगे । इस दौरान आरोपियों द्वारा बेरहमी के साथ पत्रकार की पिटाई की गई। वही शोर शराबा होने पर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए । क्षेत्रीय जनों की मदद से घायल पत्रकार को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक सूचना के आधार पर क्षेत्र के किसी डॉक्टर के साथ खबर की बात को हमले का कारण बताया जा रहा है वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विधिवत जांच की जा रही है। इधर इस घटना को लेकर पत्रकार जगत में भी काफी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया जाए ताकि पीड़ित पत्रकार को त्वरित सुरक्षा मिल सके। सीएसपी आशीष जैन ने आश्वासन दिया है क्या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट