आजमगढ़:17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर दिवस जिलाधिकारी ने दी जानकारी
आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया है कि राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रति वर्ष 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस को प्रभावकारी एवं सार्थक रूप से पूरे प्रदेश में आयोजित किये जाने का निर्देश दिये गये है। विभिन्न पेंशनर संगठनों द्वारा सामान्यतया इस आशय की शिकायत की गयी है कि पेंशन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रायः विभिन्न कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण प्रतिभाग नहीं करते हैं, जिससे न केवल पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण में कठिनाई हो रही है, अपितु पेंशनर दिवस आयोजित किये जाने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है।जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है थ्क अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण कराते हुये निस्तारित प्रकरणों को मुख्य कोषाधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय में दिनांक 15 दिसम्बर 2023 तक उपलब्ध कराते हुये दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार, आजमगढ़ में निस्तारित पेंशन प्रकरणों के साथ स्वयं कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यक्रम दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार, आजमगढ में प्रातः 11ः00 बजे जिलाधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पादित किया जायेगा।