आजमगढ़:दीदारगंज थाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने किया । समाधान दिवस पर क्षेत्र से आये फरियादियों की समस्याओं को नायब तहसीलदार मार्टिनगंज बीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बारिकी से सुना। समाधान दिवस पर कुल 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। पुलिस से सम्बंधित 2 प्रार्थना पत्र तथा राजस्व से सम्बंधित 8 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें पुलिस से सम्बंधित 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ तथा राजस्व से सम्बंधित 3 प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु मातहतों को क्षेत्र में भेजा गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, एस आई नागेंद्र पांडेय, एस आई प्रमोद यादव, संजय मौर्य, रणविजय, शिवप्रकाश यादव, चंद्र प्रकाश मौर्य तथा हल्का लेखपाल उपस्थित थे।