पत्नी के इश्क में पागलपन, पति ने थाने में लगाई गुहार-“शादी करवा दो उसके प्रेमी से”

Wife is crazy in love, husband pleaded in police station- "Get me married to her lover"

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां आशिकी में इस कदर डूबी कि उसने पति और बच्चों तक को जान से मारने की धमकी दे डाली। तंग आकर पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर एक अनोखी मांग रखी—उसने कहा कि उसकी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी जाए।पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पीएम आवास का है। पीड़ित पति संतोष गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार उसकी पत्नी पूजा से मिलने उसका प्रेमी राजेश वर्मा आया था। इस दौरान बेटे ने राजेश को पकड़ लिया। आपत्ति जताने पर राजेश ने मारपीट भी की और फिर पत्नी के साथ वहां से निकल गया।संतोष ने बताया कि जब उसे बेटे ने फोन कर जानकारी दी तो वह घर पहुंचा और पत्नी व उसके प्रेमी के पीछे गया। थोड़ी ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया गया, लेकिन वहां भी गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।संतोष का आरोप है कि जब वह ड्यूटी पर जाता है तो पत्नी घर पर प्रेमी को बुला लेती है। कई बार वह रंगे हाथ पकड़ चुका है। विरोध करने पर पत्नी और उसका प्रेमी उसे धमकाते हैं। परेशान होकर उसने थाने में आवेदन देकर मांग की है कि उसकी पत्नी की शादी राजेश वर्मा से करा दी जाए।सीएसपी शहर पुन्नू परस्ते ने बताया कि आवेदन और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button