देवरिया:उमा टेक्निकल डिग्री कालेज द्वारा एक्सीलेंट क्विज़ प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह
रिपोर्ट:भगवान उपाध्याय
बरहज ,देवरिया। रविवार को उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज बरहज द्वारा आज अपने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से शैलजा तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि ऋषि कुमार पाण्डेय समाज सेवी , विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,श्री प्रकाश पाल समाज सेवी,अशोक मालवीय, जगदीश यादव रहे । उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज के प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही मीडिया जगत से आए हुए लोगों में भगवान उपाध्याय ,विनय मिश्र ,अंजनी उपाध्याय, वाहिद अली ,गजानन्द मौर्य आदि को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जो प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था। उन सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय का प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू कुशवाहा ने की ।कार्यक्रम में प्रमोद विश्वकर्मा, अमित मिश्रा, पंकज जायसवाल, रोहित शर्मा ,सुजीत मोदनवाल, के अलावा उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव , सभ्यता दुबे , अंकित सिंह ,पूजा दुबे ,महक कुशवाहा,अंजली सिंह, नेहा तिवारी ,काजल विश्वकर्मा, ज्योति जयसवाल ,किरण शुक्ला, रश्मि सिंह ,आशीष दुबे ,भास्कर दीक्षित, अनुराधा दीक्षित ,अमृता ओझा, हर्षवर्धन सिंह, शुभम सिंह , मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मी दुबे, अंशिका दुबे शिखा शुक्ला, सुमन शुक्ला, सहित अन्य छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।