Azamgarh :साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने खाते में कराये वापस
साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने खाते में कराये वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
धीरज कुमार कल्पनाथ पुत्र स्व0 कल्पनाथ निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 09.05.25 को सुअर पालन हेतु लोन लेने के नाम पर 7700/- रुपये बैंक कर्मचारी प्रविण सिंह पुत्र अविनाश सिंह निवासी शेखपुर बचौरी थाना देवगाँव आजमगढ़ को दिया थे। परन्तु प्रवीण सिंह द्वारा आवेदक से पैसा लेने के बाद भी सुअर पालन हेतु लोन नही दिलाया गया। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा दिनांक 16.06.25 को साईबर क्राईम पोर्टल के माध्यम से साईबर फ्राड की शिकायत नं0 23106250085675 दर्ज कराया गया ।
आवेदक धीरज कुमार कल्पनाथ पुत्र स्व0 कल्पनाथ निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ हुए साईबर फ्राड के सम्बन्ध मे थाना रौनापार की साईबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 23106250085675 दर्ज कराया गया । शिकायत दर्ज होने के उपरान्त आवेदक को पैसा प्रविण सिंह उपरोक्त के फिनो पेमेन्ट बैंक मे भेजा गया था । थाना स्थानीय के साईबर टीम द्वारा प्रवीण सिंह से वार्ता किया गया तो प्रविण सिंह द्वारा आवेदक का पैसा आवेदक के खाते मे वापस कर दिया गया ।



