Azamgarh :15000 रूपये का इनामिया 01 पिस्टल के साथ गिरफ्तार
15000 रूपये का इनामिया 01 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
हरिशंकर जायसवाल पुत्र मुन्नीलाल नि. कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि विनोद कुमार मिश्रा पुत्र बृजमोहन मिश्रा ग्राम पैकौली पोस्ट रावत मऊ थाना सिधारी तहसील सदर जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश जो टी बी हस्पिटल सदर में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत थे, जिनका मोबाइल नंबर 75XXXXXXXX एवं उनके पुत्र पिंटू उर्फ राजीव मिश्रा मोबाइल नंबर 98XXXXXXXX द्वारा संपर्क होता था। विनोद कुमार मिश्रा ने मेरे पुत्र आशुतोष कुमार जायसवाल का यूपीपीसीएल में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति हेतु आवश्यक कागजात 23/10/24 को लिया और आश्वासन दिया कि साक्षात्कार आधार पर बैंक एंड से नियुक्ति पैरवी करके करवा देंगे। दिनांक 09/11/24 को विनोद कुमार मिश्रा द्वारा मोबाइल नंबर 94XXXXXXXX दिया गया व कहा गया कि भैया राय से बात कर लिया जाए उपरोक्त नंबर से बात करने पर जो अपने आप को आदर्श कुमार राय उर्फ भैया राय बताया, ने ड्राफ्ट बनवाने व पैरवी खर्च हेतु रु10000 की मांग की जिसकी पुष्टि मिश्रा जी से करके दिए गए नंबर पर मेरे पुत्र ने अन्तरण कर दिया, पुनः राय जी ने मेरे पुत्र को 12/11/24 को एमवीवीएनएल लखनऊ आने हेतु कहा जहां पर साक्षात्कार होगा व नियुक्ति पत्र मिलेगा । 12/11/24 को पुत्र को एमवीवीएनएल पहुंचने पर आदर्श राय उर्फ भैया राय मिले, जिन्होंनें ऑफिस में एक स्टाफ के साथ भेजा जो अपने आप को कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार मोबाइल नंबर 77XXXXXXXX बताया जिसने फार्म भरवाया व हस्ताक्षर लिया तथा सभी अर्हता प्रमाण पत्र व अभिलेख की छाया प्रति एवम् जाति व निवास की मूल प्रति लिया व अगले दिन मूल प्रमाण पत्र के साथ आने को कहा। बाहर आने पर आदर्श कुमार उर्फ भैया राय ने पुनः रु50000 पैरवी खर्च की मांग की कि आपका काम हो गया है जिसे पुनः मिश्रा जी से पुष्टि करके दिए गए नंबर पर अंतरित किया गया, 13/11/24 को मूल प्रमाण पत्र के साथ एमवीवीएनएल पहुंचने पर अमित कुमार मिले व मूल प्रति देखकर रखने हेतु कहा और सर्विस बुक पर हस्ताक्षर व उंगलियों के निशान लिए व नियुक्ति पत्र दिया। पुनः बाहर आने पर राय जी ने कहा कि आपका काम हो गया है मेडिकल करा कर आ जाइए व पुलिस वेरिफिकेशन हेतु जाएगा उसे भी करवा कर आईएगा फिर ज्वाइन कर लीजिएगा। मेल द्वारा कंफर्मेशन भी जाएगा पुनः पैरवी खर्च हेतु रु140000 की मांग की जिसे वादी ने कहा कि इंतजाम करना पड़ेगा व ज्वाइन करने के बाद देंगे, कह कर आजमगढ़ चले आए। 14/11/24 को मेरे पुत्र का पुलिस वेरिफिकेशन एवम् मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया जा रहा था इसी बीच बार-बार मिश्रा जी का फोन आ रहा था कि सब किया कराया बेकार हो जाएगा व जल्दी रु140000 देने का दबाव बनाया जा रहा था मिश्रा जी के बार-बार कहने पर मेरी जिम्मेदारी पर रुपये दे दीजिए कुछ भी गलत नहीं है शंका मत कीजिए कंफर्मेशन मेल भी जाएगा तो मेरे द्वारा रु50000 व मेरे पुत्र द्वारा रु90000 का अंतरण कर दिया गया, मेल द्वारा कंफर्मेशन 14/11/24 एवम् 27/11/24 संलग्न हैं। पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ एमवीवीएनएल पहुंचने पर अमित कुमार ने बताया कि सभी कैंडिडेट की नियुक्ति एक साथ होगी, कभी कहा गया कि डाक से सूचना जाएगी, मेल जाएगा। राय जी ने भी यही कहा। दो बार जाकर लौटने के बाद ऑफिस से पता किया तो नियुक्ति पत्र जारी होने की पुष्टि नहीं हुई। मिश्रा जी व मिश्रा जी के लड़के से बात करने पर कहा गया कि आदर्श कुमार राय उर्फ भैया राय फोन नहीं उठा रहा है । सेवा नियुक्ति का झांसा देकर वादी व उसके पुत्र से ली गई। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 316(2),318(4),336(3),338,340,61(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय चौकी प्रभारी बदरका, कां0 विकास सरोज द्वारा मुखबिर की सूचना पर व दिनांक 23.7.25 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आदर्श राय उर्फ भैया राय पुत्र रामदेव राय निवासी स्थाई पता ग्राम धौरहरा गोचना थाना मुन्डेरवा जिला बस्ती, दूसरा पता हरिद्वार पुरम कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर तथा हाल पता किराये का मकान 5/500 सेक्टर 5 सदर तहसील के पास गोमती नगर विस्तावर लखनऊ कमिश्नरेट लखनऊ उम्र 42 वर्ष को दिनांक 16.9.25 को समय करीब 17.45 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ एक्जिट टोलप्लाजा से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



