, क्रांतिकारियों की भूमि रही है बरहज रवि प्रताप सिंह कांग्रेस प्रवक्ता
क्रांतिकारियों की भूमि रही है बरहज, रवि प्रताप सिंह कांग्रेस प्रवक्ता ।
बरहज देवरिया। बरहज नगर के नंदना उत्तरी पश्चिमी वार्ड संख्या 17 मेंकांग्रेस के कार्यालय लाजपत भवन पर बैठक कर प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान सरकार सिर्फ लोगों के साथ छलावा करने का काम कर रही है युवक बेरोजगार हो रहे हैं मैंने अपनी कर्मभूमि बरहज को चुना है बरहज में आज तक जो भी हुआ वह सिर्फ कांग्रेस की देन है उन्होंने बताया कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं बरहज का चौमुखी विकास करूंगा।
बैठक में उन्होंने बताया की एक समय था जब लोग आधी रोटी खाओ और बच्चों को पढ़ाओ का नारा देते थे लेकिन आज पढ़ने के बाद भी बच्चों को नौकरी नही मिल रहा है कि सरकार युवाओं को लगातार बेरोजगार बनती जा रही है उन्होंने अग्नि वीर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक देश में दो दो तरह की सेवा नहीं होनी चाहिए । आगे उन्होंने बरहज में रेल मालगोदाम, बस स्टैंड, मोहन सेतु सहित अन्य विकास करने की बात कही उन्होंने कहा कि सरकार बदलने से नहीं सिस्टम बदलने से बदलाव होगा उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सभी मिलकर सिस्टम बदलने में कांग्रेस का सहयोग करें।