, तहसील दिवस मे , लाभार्थियों को मिला आवास आवंटन प्रमाण पत्र
तहसील दिवस में लाभार्थियों को मिला आवास आवंटन प्रमाणपत्र।
देवरिया।
एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील सलेमपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आमजन से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण कराया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम खुखुन्दू (तप्पा खुखुन्दू) के इक्कीस लाभार्थियों तथा ग्राम मगरैची (तप्पा बरसीपार) के तेरह लाभार्थियों को आवास आवंटन संबंधी प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही त्रुटिपूर्ण अंश से संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित गाटों में संशोधन कर सुधारित खतौनी भी वितरित की गई।
जिन लाभार्थियों को आवास आवंटित किया गया है, उनकी भूमि पर आदर्श कॉलोनी का विकास किया जाएगा। इस कॉलोनी में आवश्यक सुविधाओं का भी प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे लाभार्थियों को बेहतर जीवन-स्तर उपलब्ध हो सके।