अमरावती:परतवाड़ा पोलिस थाना अंतर्गत देवमाली परिसर से बुजुर्ग हत्या का मामला उजागर,झोपड़ी का साहित्य चुराने को लेकर हुआ था विवाद डेढ़ माह बाद एक आरोपी को किया गिरफ्तार,परतवाड़ा पोलिस को मिली सफलता,बुजुर्ग की हत्या के मामले में किया एक आरोपी को गिरफ्तार
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर ,जिला अमरावती महाराष्ट्र
13,/11/2023,
परतवाड़ा-शहर के देवमाली परिसर में एक निर्माणकार्य की जगह पर चौकी दारी करने वाले 60 वर्षीय सुखलाल उर्फ सोकालीमलाजी उईके, 60 वर्ष की शौचालय की टंकी में मिली लाश के मामले में डेढ़ माह बाद परतवाड़ा पोलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को परतवाड़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया इस घटना में परतवाड़ा थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया था, मुर्तुक सुखलाल वीक वह चांदूर बाजार तहसील के तलवेल गांव का मूल्य निवासी था उसका शो 18 अक्टूबर को एक शौचालय की टंकी में पाया गया था इस शौचालय की टंकी को डेढ़ फुट आकार का में होल कर पुष्पा लोहे के सेंटरिंग प्लेट रखी गई थी जिससे वृद्ध की मौत के मामले में पहले से ही संदेह व्यक्त किया जा रहा था इसी बीच परतवाड़ा पोलिस को पता चला की मृत्यु सुखलाल उईके के मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन वह जी झोपड़ी में रहता था उसे झोपड़ी में उसका मोबाइल नहीं मिला और घटनास्थल के आसपास भी नहीं मिला था, परतवाड़ा थाने में कार्यकारी पुलिस सिपाही अलकेश शंकर इंग्ले वह 14 अक्टूबर की रात ड्यूटी पर रहते समय महाकाली नगर देव छाया रोड देवमणि परतवाड़ा में ग्रस्त लग रहा था उसे समय उसे घटनास्थल के पास आरोपी संदेसहासपद घूमते नजर आया, जिससे उन्हें उन्होंने कुछ समय पूछताछ कर अपने मोबाइल में उसका फोटो निकाला था और मोबाइल में निकाला गया फोटो सभी ओर लगाया दिया था, बुजुर्ग की हत्या के मामले में शामिल नितेश रामसिंह वर्मा वय 20 वर्ष गालूखेड़ी सिहोर, मध्य प्रदेश-रानी की बात पुलिस जांच में सामने आई उसे तलाश के लिए तीन दल स्थापित किये गये थे इस पूरी घटना के बाद आरोपी किसी भी प्रकार का मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता था, उसकी तलाश में तीनों दलों ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विविध जिलों में उसकी तलाश की, इसी बीच परतवाड़ा पोलिस को परतवाड़ा बस स्टैंड पर आने की जानकारी मिलते उसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया,
यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक विशाल आनंद सिंगुरी, अपर पोलिस अधीक्षक विक्रम साली,प्रभारी उपविभाग्या अधिकारी अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण शिवहरी सरोदे, विट्ठल वाणी ,प्रवीण मोरे, सुनील काले, नाजिम शेख ,सुधीर राऊत, उमेश सावरकर, मनीष काटोलकर विवेक ठाकरे जितेश बाबिल, घनश्याम किरोले, विनोद भुजबल ,अल्केश इंगले आदि ने जांच की, पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी नितेश वर्मा 12 से 14 अक्टूबर तक बाहर गांव था रात 10:00 बजे के दौरान वह परतवाड़ा लौट आया तब उसे अपने झोपड़पट्टी में कुछ सत्य नहीं दिखाने से उसने पास के सुगंध लाल हुई के की झोपड़पट्टी में जाकर उससे पूछताछ की सुखलाल ने साहित्य वापस देने से इनकार करने पर नितेश ने उसके सर पर कड़ा मारकर उसकी हत्या की और सबूत नष्ट करने के उद्देश्य शौचालय के पानी की टंकी में उसे डालकर उसे पर सेंटरिंग प्लेट डाल दी थी ऐसे उसने पोलिस जांच पड़ताल में कबूल की