आजमगढ़:डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक संपन्न
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि ओएचटी निर्माण, एफएचटीसी, पंप फ्लोरिंग एवं ट्रायल रन आदि कार्यों को तेजी से निर्धारित समय में लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एफएचटीसी के सापेक्ष ट्रायल रन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को अवशेष बोरिंग को तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित मामले को मुख्य राजस्व अधिकारी से मिलकर निस्तारित करते हुए तत्काल बोरिंग कार्य को सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य स्थलों पर शत प्रतिशत साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं मिट्टी भराई एवं रोड कटिंग को तत्काल मानक के अनुरूप मरम्मत किया जाये तथा संबंधित विभाग से सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर शत प्रतिशत एफएचटीसी हो चुका है, उसका सत्यापन पंचायत सचिवों से कराया जाए।जिलाधिकारी ने आईएसए कंपनियों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन एवं पानी के कनेक्शन लेने के लिए तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक करने के लिए ग्रामीणों की सामुदायिक बैठक करें।बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।