हायरे व्यवस्था सरकारी, लखनऊ में एलएलबी की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए रिटायर्ड आइ पी एस अधिकारी

रिपोर्ट: रोशन लाल

लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एलएलबी की परीक्षा के दौरान एक रिटायर्ड IPS अधिकारी नकल करते हुए पाए गए. नकल करते पकड़े जाने के बाद उनकी परीक्षा कॉपी सील कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम एग्जाम हॉल में औचक निरीक्षण पर थी, तभी रिटायर्ड आईपीएस पर टीम को शक हुआ. जांच करने पर उनको चिट के साथ पकड़ा गया.

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का नाम राजेश कुमार है. वह केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में LLB फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए. उनके पास से नकल सामग्री बरामद हुई है. नकल में पकड़े गए परीक्षार्थी का मामला नियमानुसार यूएफएम कमेटी के पास भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान फ्लाइंग स्कॉट ने परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में राजेश कुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वो भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर्ड हैं. जांच के बाद उनकी कॉपी को सील कर दिया गया और उन्हें दूसरी कॉपी दी गई.

इस पूरे मामले में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर भावना मिश्रा ने बताया- “राजेश कुमार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक टुकड़े पर लिखे पूर्व लिखित नोट्स से नकल करते हुए पाया गया. प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उनको रंगे हाथ पकड़ा. उनकी परीक्षा कॉपी और पूर्वलिखित नोट्स जब्त कर लिए गए हैं. इसके बाद उन्हें उन्हें दूसरी कॉपी दी गई.”केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में 3 वर्ष का एलएलबी का कोर्स शुरू किया गया है. इस बार विश्वविद्यालय ने नकल रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय कानून की परीक्षा आयोजित कर रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button