Deoria news, शक्ति मिशन के तहत , ग्राम पैना में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का हुआआयोजन।
देवरिया।
रविवार को ग्राम पैना के पंचायत भवन पर मिशन शक्ति के तहत बहू – बेटी सम्मेलन थाना बरहज के तत्वावधान में आयोजित किया गया। महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव ने महिलाओं एवं बच्चियों को गुड लक और बैड लक के बारे में जानकारी देते हुए समझाया तथा एक छात्रा को स्वयं से ट्रेनिंग भी दिया की गुड लक , बैड लक क्या होता है, तथा बहूं – बेटी सम्मेलन में बहू को भी अगर बेटी समझे तो परिवार में कोई भी समस्या बेटीयों या बहुओं से उत्पन्न नहीं होगी । इस सम्मेलन में महिला कांस्टेबल सीमा यादव,म.का. रजनी सिंह,म.का.वर्षा पाठक,म.का. किरन चौहान,म.का.सोनिया ने मिलकर बहू- बेटी मिशन को बहुत ही सुन्दर ढंग और शब्दों से समझाया जिसमें अधिक संख्या में महिलाएं और लड़कियां सम्मिलित रही । सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के पांचवें चरण में महिला हेल्प डेस्क,मिशन शक्ति कक्ष,एण्टी रोमियो स्क्वाड आदि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए सभी आपात कालीन नम्बर तत्काल के लिए जारी किया है, एक फोन पर पुलिस आपकी सेवा में निरन्तर प्रयास रत है ।