Deoria news, छपिया जयदेव में मिले शव की हुई पहचान
छपिया जयदेव में मिले शव की हुई पहचान।
देवरिया।
जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपिया जयदेव गांव में मिले हुए अज्ञात शव की पहचान हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक रामाश्रय प्रसाद पुत्र ढूंढा प्रसाद निवासी छपिया जयदेव, क्या बताया गया है परिजनों के अनुसार राम आश्रम मानसिक रूप से और स्वस्थ थे और अक्सर घर से बिना बताए निकल जाया करते थे सुबह ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखरे के किनारे खेत में शव देखा, जिसकी सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर भटनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
शव, को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान होने के बाद प्रश्नों को सूचित कर दिया गया है प्रथम दृश्य मामला किसी प्रकार की हिंसा का नहीं लग रहा हाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के बारे में जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।