Jabalpur news:होटल निधिवन के कमरे में चंद्रेश केवट की मौत से किस किसको पहुंचा लाभ,सीसीटीवी से छेड़छाड़ आई सामने

Who benefited from Chandresh Kewat's death in Hotel Nidhivan room? CCTV tampering exposed

पनागर/जबलपुर

जबलपुर के पनागर हाईवे स्थित होटल निधिवन में संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलीं थीं वहीं पनागर थाने में गुमशुदी का मामला भी दर्ज कराया था पनागर पुलिस को शाम को सूचना मिली थी कि पनागर हाइवे के होटल निधिवन में आकर एक व्यक्ति रुका है इसके बाद जब चंद्रेश के परिजनों को लेकर पुलिस पहुंची और अंदर जाकर देखा तो चंद्रेश की लाश होटल के कमरे में पड़ी मिली थी पास में ही सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिली थी उसने यह कदम क्यों उठाया किसी को समझ में नहीं आ रहा है वही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी वही प्रारंभिक जांच में चंद्रेश केवट के पार्टनर और निधिवन होटल के सी सी टीवी के साथ छेड़छाड़ करने जैसा मामला सामने आया वही देखने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने के लिए चंद्रेश केवट ने होटल का कमरा ही क्यों चुना जबकि उसे कमरे के सामने सीसीटीवी लगा हुआ है मौत के पहले चंद्रेश केवट से किससे बात हुई और किस-किस से मुलाकात हुई और उसकी मौत से किन लोगों लाभ पहुंचा ऐसे बहुत से सवालो जवाब ढूंढ रही पनागर पुलिस,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button