मुंबई:के.बी.एल इंग्लिश हाई स्कूल के तरफ से स्काउट गाइड शिबिर का आयोजन
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
बदलापूर;16 दिसंबर शनिवार को के.बी.एल इंग्लिश हाई स्कूल बदलापुर पश्चिम में कक्षा 9वी एवं 10वी के छात्राओ का स्काउट गाइड शिबिर का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य मा.श्री. सुशील कुमार कनोजिया , मा.श्री. बसंत कुमार यादव , स्कूल ट्रस्टी मा. श्री आशीषकुमार यादव, स्काउट अध्यापिका सौ.माया नागरे , और अन्य साथी अध्यापको के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक ॲक्टिविटी किये जैसे टेंट बनाना, बिना किसी आग का उपयोग किए विभिन्न प्रकार के भोजन पकाना और फूड काउंटर बनाना आदी का इसमैं समावेश रहा. इसी दौरान भारत स्काउट गाइड ठाणे कार्यालय के आयुक्त मा. श्री. किरण लहाने सर, डोंबिवली स्काउट गाइड संगठन के वरिष्ठ सदस्य माननीय श्री कोमलसिंह राजपूत , स्काउट अध्यापक श्री अभय शिंदे सबने शिबिर के दौरान सभी छात्रो को मार्गदर्शन किया और सभी कर्मचारियों और छात्रों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी..