Deoria news, अवैध खनन करते हुए पुलिस ने जेसीबी को पकड़ा
अवैध खनन करते पुलिस ने जेसीबी पकड़ा।
देवरिया।
रुद्रपुर तहसील के थाना क्षेत्र सुकरौली ग्राम बढ़िया बुजुर्ग में लंबे समय से अवैध खनन हो रहा था जेसीबी अवैध खनन कर ही रहा था कि , इसी बीच किसी ने 112 नंबर पर सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कर हो रहे अवैध खनन को रोक दिया और जेसीबी को लेकर पुलिस चौकी उसरा बाजार पर खड़ी कर दिया ।
मिनी जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बिना रॉयल्टी जमा किए पाए जाने पर जेसीबी 17506 के मालिक सोनू यादव ग्राम हो गया जेसीबी बताई जा रही है लोगों का कहना है कि मनमानी ढंग से अवैध खनन का क्रम जारी है, मिट्टी का खनन जोरों पर किया जा रहा है।


