आजमगढ़:तेज रफ्तार बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत,बाइक सवार भी घायल
आजमगढ़-जौनपुर हाईवे पर सड़क पार करने के दौरान बाइक से धक्का लगने से अधेड़ की मौत हो गई,वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी इस हादसे में घायल हो गया,दोनों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है,बरदह थाना के जिवली गांव के पास श्रीरामजानकी कुटी के सामने जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर रविवार की देर शाम सड़क पार कर रहे जिवली गांव निवासी 55 वर्षीय सतिराम सरोज को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में अधेड़ सहित बाइक पर सवार जौनपुर जिले के सुखुपुर कोतवाली निवासी राहुल सेठ 24 और अंकित मौर्य 25 भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस अधेड़ सहित दोनों युवकों को जौनपुर जिला अस्पताल ले गई। डाक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल की स्थिति गंभीर बनी है। उसका उपचार जारी है। उधर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। सतिराम की मौत की सूचना परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।