अमरावती:अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति को बेहतर बनाने का संकल्प,अचलपुर कूषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति राजेंद्र गोरले ने दी जानकारी
अचलपुर,: संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अचलपुर)
अमरावती जिले की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के रूप में अचलपुर को देखा जाता है, यहां के सभापति राजेंद्र गोडाले उनके टीम दौरा बेहतरीन उपक्रम चला या जा रहे हैं जिसका सीधा फायदा किसानों को हो रहा है वही व्यापारी किसान हम्माल और संचालक मंडल द्वारा समन्वय बनाकर यहां पर कार्य किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ किसानों को हो रहा है, अचलपुर कूषि उत्पन्न बाजार समिति में धारणी मेलघाट सहित मध्य प्रदेश, के हजारों किसान यहां पर अपना ( अनाज )माल लाकर बेचते हैं ये बाजार समिति की विशेषता है, माल बेचने के तुरंत बाद फौरन नगद रकम प्राप्त हो जाती है जिस किसनो के कई कार्य पूर्ण हो जाते हैं , इसी के साथ विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है, अनाज व अन्य वस्तु बारिश के कारण ना भीगे, इसके लिए अभी हाल ही में हुई बेमौसम बरसात के कारण कई किसान परेशान हो गए थे, लेकिन सभापति राजेंद्र गोरले द्वारा कहीं गोदाम खोले गए, जिससे किसानों का नुकसान बज गया, इसी के साथ बाजार समिति में आने वाले किसानों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए माल की देखभाल हर काम में सुविधा दी जा रही है, आगे उन्होंने बताया कि कि उनका संकल्प है व्यापारी,किसान, हम्माल, संचारक मंडल मिलकर किसानों की तरक्की के लिए प्रयास कर रहे हैं कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आने वाले सभी किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या या तकलीफ ना हो, इसी के लिए विशेषताओं पर उपक्रम चलाया जा रहा है, पिछले साल की तुलना में इस बार चना तुवर गेहूं सोयाबीन व अन्य फैसले अधिक संख्या में आई हुई है संचालक मंडल और सभापति राजेंद्र गोरले, सभी किसानों को उचित दाम व वह तुरंत उनके माल की खरीदारी के लिए प्रयास करने की बात उन्होंने कही है, बता दे की अचलपुर कूषि उत्पन्न बाजार समिति को बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया है, हम अपने कार्यों में पूरी तरह से सक्षम रहने की बात सभापति द्वारा दी गई है